Sunday, August 23, 2009

सोचता हूँ - खोया किसने


जागते-सोते, सोते-जागते
नाम था एक, एक चेहरा था
रुक जाते थे चलते-चलते
ऐसा रूप सुनेहरा था

प्यार हमे एक दिल से था
जो कभी हमारा हो ना सका
खुशियो में ना हँसा कभी
और गम में मेरे रो ना सका

क्यूँ बढ़ने लगती है धड़कन
वो कभी भी ये ना जान सका
है कौन यहा उसका अपना
ना कभी मुझे पहचान सका

चाहत थी एक ऐसी मेरी
ये दुनिया हो हम दोनो की
पर कभी उसे मैं पा ना सका और
मुझे कभी वो खो ना सका

ख्वाबों में मैं था ही नही ,
वो कभी मुझे ये कह ना सका
थम जाती हैं मिल कर साँसें
मुझे बिना कहे भी रह ना सका

अब रातों पर उसके,है नाम पराया,
एक सुबह भी उसकी,नही होती हमारी
है खुशियों की नही कमी उसे और
चैन से मैं कभी सो ना सका...:(

8 comments:

akanksha said...

hey its an awesome poem ... i just loved it

raj always busy said...

i just loved it sir

Unknown said...

nice yaar.....lovely...hey apply for a patent...;)

Unknown said...

hmmm..Dil ke aarman blog mein aagaye:-)

Anonymous said...

awesome ......i love it......

Krishna Dhruv said...

wow so romantic and sentimental...just awesome

Unknown said...

itna Gum...

by God aankhe chipak gayi...

Sab theek thak hai na bhai...

BTW... who is behind this Galib..!!!

vijay kumar sappatti said...

main bahut der se apni aankhen nam kiye hue hoon is nazm par , kya kahun kuch samajh nahi aata hai .......bahut hi acchi aur shaandar rachna .
badhai sweekar kare ..

vijay

pls read my poem "jheel " on my blog : www.poemsofvijay.blogspot.com